लोकतंत्र का फैसला आज

आखिर वो दिन आ ही गया जिसका पूरे देश को बेसब्री से इंतजार था।  लोकतंत्र के हर नुमाइंदे को, हर रखवाले को और देश के हर उस नागरिक को जिसने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया था।  आज शाम तक चुनावी नतीजे घोषित हो जाएंगे और साथ ही हो जाएगा देश के भाग्यविधाता का फैसला।  किसके भाषणों में कितना दम था और कौन उतरा अपनी उम्मीदों पर खरा ये खुल कर आ जाएगा आज।   वाकई आज लोकतंत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है और हो भी क्यों न आखिर चुनाव आयोग ने कितने ही जतन अपनाएं इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए।  अरे चुनाव आयोग ने ही क्यों हर सफेद पोशाकधारी ने ऐड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया था आज के दिन के लिए।  ईवीएम में बंद प्रत्याशियों की किस्मत आज अपना खेल दिखाएगी, किसी को हंसाएगी तो किसी को रुलाएगी।   वेैसे इस बार के अनुमानित चुनावी आंकड़े बीजेपी के पक्ष में गूंज रहे हैं।  और इसकी सबसे बड़ी वजह है 'मोदी की लहर'।  इस बार बीजेपी मोदी की लहर में खूब डुबकियां लगा रही है। सियासी आंकड़े जो भी आएं लेकिन मोदी की हवा तो तीखी दिख रही है और ये बात भी साफ है कि कुछ रणनीतियां तो बेहद मजबूत हैं।  फिलहाल शाम तक पता चल ही जाएगा कि कौन अपनी किस्मत पर इतराएगा और कौन रोएगा अपनी किस्मत पर।   मिलते हैं आज शाम को चुनावी नतीजों के साथ......

No comments:

Post a Comment