'सत्य नडेला' विश्व पटल पर भारत की स्वर्णिम छवि

'सत्य नडेला' एक ऐसे भारतीय जिन्हे  हाल  ही में दुनिया की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कम्पनी 'MICROSOFT' ने कम्पनी का मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी(CEO) नियुक्त किया। 22 साल पहले इसी कम्पनी में  एक आम कर्मचारी के रूप में नियुक्त हुए नडेला आज विश्व पटल पर अपना नाम दर्ज़ करा चुके है...1 अरब से ज्यादा की सैलरी और तमाम सुविधाएं .... यही है नडेला के पद की अहमियत.... और इसी के साथ एक बार फिर एक भारतीय  ने देश का नाम रोशन कर दिया.....आखिर 6 अरब लोगों ने एक बार फिर जान लिया कि 'हम किसी से कम नहीं'.... 

No comments:

Post a Comment