पहले से ही कानून व्यवस्था की बेवफाई का गम बर्दाश्त कर रही यूपी सरकार के ही दो मंत्रियों के घर चोरों ने तगड़ा हाथ साफ कर दिया। पहले नौबस्ता में दर्जा़ प्राप्त राज्यमंत्री आत्मप्रकाश शुक्ला के घर और फिर कल्याणपुर में उसी पद से विभूषित कमलेश पाठक के घर। चोर घुसे माल साफ किया और निकल लिए। इतना ही नहीं कमलेश पाठक के घर तो चोरों की चांदी हो गई। अरे चांदी ही नही सोना हो गया.... सोना इसलिए क्योंकि 80 लाख!! जी हां 80 लाख की चोरी हुई मंत्री जी के यहां। सबसे ज़्यादा गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ही मंत्री सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी हैं। हद तो तब हो गई जब चोरों ने हार को भी नहीं बख्शा!! अरे हुआ कुछ यूं कि मंत्री जी की लड़की की शादी में मुलायम सिंह ने तोहफे में दिया था 51 लाख का हार..... और चोर उसे भी चुरा ले गए। चोरों को ऐसा नहीं करना चाहिए था। मतलब शादी तो रोज रोज होती नहीं और ना ही इतने महंगे हार दिए जाते हैं रोज-रोज। कुछ नहीं तो चोरों को कम से कम मुलायम का तो डर रखना चाहिए था। पता नहीं मुलायम ने कहां से कैसे पेट काट कर एक-एक पैसा जोड़ कर वो हार ख़रीदा होगा!! खैर अब ले गए तो ले कोई क्या कर सकता है... लेकिन इन घटनाओं ने प्रशासन को तगड़ा सबक दिया तभी तो मंत्री जी पुलिस को कोस रहे हैं। शायद इससे ही सरकार कोई सबक ले ले और प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधर जाए। फिलहाल मुझे पता है कि ऐसा कुछ होने वाला नहीं है..... मेरा यह विचार मिथ्या मात्र है... पूर्ण काल्पनिक!!!!
लेकिन चोर जरूर कह रहे होंगे कि -- "बंदे है हम उसके, हम पे किसका ज़ोर"
लेकिन चोर जरूर कह रहे होंगे कि -- "बंदे है हम उसके, हम पे किसका ज़ोर"
No comments:
Post a Comment