दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट
की कमान भारतीय मूल के अमेरिकी सत्य नडेला संभालेंगे। मंगलवार को
माइक्रोसॉफ्ट ने नडेला को कंपनी का अगला सीईओ नियुक्त करने की घोषणा कर दी।
हैदराबाद के मूल निवासी नडेला माइक्रोसॉफ्ट के 38 साल के इतिहास में तीसरे
सीईओ होंगे और वह कंपनी के जाने-माने सीईओ स्टीव बामर का स्थान लेंगे।
बामर से पहले खुद बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ रह चुके हैं। सत्य
नडेला ऐसे समय में माइक्रोसॉफ्ट की बागडोर संभालने जा रहे हैं जब यह दिग्गज
कंपनी डिवाइसेज एवं क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस कर रही है। नडेला ने
अपने एक वक्तव्य में कहा है, 'आने वाले समय में माइक्रोसॉफ्ट को असीम अवसर
मिलेंगे।
हालांकि, इसके लिए कंपनी को तेजी के साथ बदलाव के रास्ते पर चलना होगा।'
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक एवं पूर्व चेयरमैन बिल गेट्स ने अपने वक्तव्य
में कहा, 'बदलाव के इस दौर में माइक्रोसॉफ्ट की अगुवाई के लिए सत्य नडेला
से बेहतर व्यक्ति कोई और नहीं है।
No comments:
Post a Comment